'Thala for a reason': रोनाल्डो को मिला धोनी का निकनेम, फीफा के स्पेशल पोस्ट से धोनी फैंस हुए खुश
भारतीय क्रिकेट टीम और चेन्नई सुपरकिंग्स के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का जर्सी नंबर 7 उनके फैंस के लिए इमोशन है। उनके फैंस को जहां पर 7 नंबर दिखता है उनके फैंस उसे धोनी से जोड़ देते हैं और आईपीएल 2024 के दौरान तो सोशल मीडिया पर नंबर सात 'थला फॉर ए रीज़न'…
भारतीय क्रिकेट टीम और चेन्नई सुपरकिंग्स के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का जर्सी नंबर 7 उनके फैंस के लिए इमोशन है। उनके फैंस को जहां पर 7 नंबर दिखता है उनके फैंस उसे धोनी से जोड़ देते हैं और आईपीएल 2024 के दौरान तो सोशल मीडिया पर नंबर सात 'थला फॉर ए रीज़न' को लेकर काफी मीम्स भी बने थे लेकिन अब धोनी और उनका नंबर सात एक बार फिर से सुर्खियों में आ गए हैं क्योंकि इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ एसोसिएशन फुटबॉल (Fifa) ने धोनी के निकनेम का इस्तेमाल करते हुए क्रिस्टियानो रोनाल्डो के लिए एक स्पेशल पोस्ट किया है जो इस समय काफी वायरल हो रहा है।