22 साल के प्रभसिमरन सिंह ने तूफानी शतक से बनाया अनोखा रिकॉर्ड, 16 गेंदों में ठोक डाले 76 रन
पंजाब किंग्स के ओपनिंग बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह ने शनिवार (13 मई) को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेले गए आईपीएल 2023 के 59वें मुकाबले में तूफानी शतक जड़कर इतिहास रच दिया। 22 साल के प्रभसिमरन ने 65 गेंदों में 10 चौकों और 6 छक्कों की मदद से 103 रन की शानदार…
पंजाब किंग्स के ओपनिंग बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह ने शनिवार (13 मई) को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेले गए आईपीएल 2023 के 59वें मुकाबले में तूफानी शतक जड़कर इतिहास रच दिया। 22 साल के प्रभसिमरन ने 65 गेंदों में 10 चौकों और 6 छक्कों की मदद से 103 रन की शानदार पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में 76 रन 16 गेंदों में सिर्फ चौकों-छक्कों की मदद से बनाए।
आईपीएल इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब एक आईपीएल सीजन में दो अनकैप्ड बल्लेबाजों ने शतक जड़ा है। इससे पहले यशस्वी जायसवाल ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 124 रन की धमाकेदार पारी खेली। इसके अलावा वह ऋषभ पंत के बाद वह दूसरे खिलाड़ी बने हैं, जिन्होंने दिल्ली के इस मैदान पर शतक जड़ा है।
पंजाब किंग्स ने इस मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को 31 रनों से हरा दिया। पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 167 रन बनाए। इसके जवाब में दिल्ली 8 विकेट गंवाकर 136 रन ही बना सकी।