1st Test: पहले दिन का खेल बारिश के कारण हुआ जल्दी खत्म, राहुल के अर्धशतक की मदद से भारत का स्कोर 208/8
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच सुपरस्पोर्ट पार्क, सेंचुरियन में खेले जा रहा है। पहले दिन जब भारत का स्कोर 59 ओवर में 8 विकेट खोकर 208 रन था तब बारिश आ गयी और मैच को रोकना पड़ गया। खेल रोके जानें…
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच सुपरस्पोर्ट पार्क, सेंचुरियन में खेले जा रहा है। पहले दिन जब भारत का स्कोर 59 ओवर में 8 विकेट खोकर 208 रन था तब बारिश आ गयी और मैच को रोकना पड़ गया। खेल रोके जानें का समय केएल राहुल 70(105) और मोहम्मद सिराज 0(10) रन बनाकर क्रीज पर टिके हुए थे। अंत में अंपायर्स ने पहले दिन के खेल की समाप्ति की घोषणा कर दी। यह मैच बारिश के कारण देरी से शुरू हुआ था। पहले टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था।