27 मार्च। नीतीश राणा (63) और रोबिन उथप्पा (नाबाद 67) के अर्धशतकों के बाद आंद्रे रसेल (48) की एक और तूफानी पारी के दम पर कोलकाता नाइट राइडर्स ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण के छठे मैच में बुधवार को किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ चार विकेट पर 218 रन का विशाल स्कोर बना लिया। स्कोरकार्ड
टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता की टीम ने 36 के स्कोर तक अपने दोनों ओपनर क्रिस लिन (10) और सुनील नरेन (24) का विकेट गंवा दिया। इसके बाद राणा और उथप्पा ने तीसरे विकेट के लिए 110 रन की शानदार साझेदारी कर टीम को 14.3 ओवर में 146 के स्कोर तक पहुंचाया।
राणा टीम के इसी स्कोर पर आउट हो गए। उन्होंने 34 गेंदों पर दो चौके और सात छक्कों की मदद से लगातार दूसरा अर्धशतक लगाया। राणा को अपना पहला आईपीएल मैच खेल रहे वरुण चक्रवर्ती ने आउट किया।
मैच में उस समय एक नाटकीय घटनाक्रम देखने को मिला जब मोहम्मद शमी ने 16.5 ओवर में विस्फोटक बल्लेबाज रसेल को आउट कर दिया। लेकिन, चार में से केवल तीन ही फील्डर के रिंग से बाहर रहने के चलते अंपायर ने इसे नो-बॉल करार दिया और रसेल को जीवनदान मिल गया।
रसेल ने इस जीवनदान का पूरा फायदा उठाया और 17 गेंदों पर तीन चौके और पांच छक्कों की मदद से 48 रन बना डाले। उथप्पा ने 50 गेंदों पर छह चौके और दो छक्के लगाए। कप्तान दिनेश कार्तिक एक रन बनाकर नाबाद लौटे।
First the joy, then the disappointment - Bring back @Russell12A
— IndianPremierLeague (@IPL) March 27, 2019
Shami bowled the perfect yorker to get Russell bowled, only to find out it was a NO BALL.
Full video here ▶️▶️https://t.co/dZnSquqrJP #VIVOIPL pic.twitter.com/gwJkCPVRtB