भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने बुधवार (19 जून) को बेंगलुरु के एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम में दूसरे वनडे में पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान पर 325 रन बनाए। यह भारत की धरती पर वनडे में भारतीय महिला टीम द्वारा बनाया गया सबसे बड़ा स्कोर है। यह पहली बार है जब अपने घर में भारतीय महिला टीम ने 300 या उससे ज्यादा रन बनाए।
इससे पहले भारत ने 2004 में धनबाद में वेस्टइंडीज के खिलाफ हुए मैच में 2 विकेट के नुकसान पर 298 रन बनाए।
बता दें कि भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने 2017 में आयरलैंड के खिलाफ हुए वनडे में 2 विकेट के नुकसान पर 358 रन बनाए थे। जो इस फॉर्मेट में उसका सबसे बड़ा स्कोर है।
स्मृति मंधाना ने हरमनप्रीत कौर के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 171 रन की साझेदारी की। मंधाना ने सीरीज में लगातार दूसरा शतक जड़ते हुए 120 गेंदों में 18 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 136 रन की पारी खेली।
हरमनप्रीत ने अपने वनडे करियर का छठा शतक जड़ा और 88 गेंदों में 9 चौकों औऱ 3 छक्कों की मदद से नाबाद 103 रन की धमाकेदार पारी खेली।
This is the first time India has registered a 300+ team score in women's ODIs on home soil. Previous record was 298/2 vs West Indies at Dhanbad in 2004.#INDvSA
— Rhitankar Bandyopadhyay (@rhitankar8616) June 19, 2024