वेलिंग्टन, 3 मार्च (CRICKETNMORE)| इंग्लैंड ने मोइन अली (3/36) की उम्दा गेंदबाजी के दम पर वेलिंग्टन के वेस्टपैक स्टेडियम में शनिवार को खेले गए तीसरे वनडे मैच में न्यूजीलैंड को चार रनों से हरा दिया। इस रोमांचक मुकाबले में मिली जीत के दम पर इंग्लैंड ने पांच वनडे मैचों की सीरीज में 2-1 से बढ़त हासिल कर ली है।
क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड के बल्लेबाज कुछ खास कमाल नहीं कर पाए और उसकी पारी 234 रनों पर समाप्त हो गई। इस लक्ष्य को हासिल करने उतरी न्यूजीलैंड कप्तान केन विलियमसन (नाबाद 112) की शानदार शतकीय पारी के बावजूद केवल चार रनों से हार गई।
साल 2002 के बाद यह पहला मौका है जब न्यूजीलैंड की टीम इंग्लैंड के खिलाफ अपने घर में लक्ष्य का पीछा करते हुए कोई वनडे मैच हारी है। इससे पहले कीवी टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ 8 मैचों मे दूसरी पारी में बल्लेबाजी की थी। जिसमें 7 बार उसे जीत मिली थी और एक मैच टाई रहा था।
First time since 2002, New Zealand lost to England while chasing in a home ODI. The Kiwis won seven out of their last eight home ODIs (1 Tie) against England while chasing. #NZvENG
— Sampath Bandarupalli (@SampathStats) March 3, 2018