आवेश को SL दौरे पर नहीं शामिल किये जानें पर इस पूर्व क्रिकेटर ने खड़े किये सवाल, कहा- उनके लिए स्पष्ट रोडमैप बनाना जरुरी
दाएं हाथ के भारतीय तेज गेंदबाज आवेश खान (Avesh Khan) को ज़िम्बाब्वे के खिलाफ हुई टी20 इंटरनेशनल खेलने का मौका दिया गया था। हालांकि 27 साल के तेज गेंदबाज को श्रीलंका के खिलाफ हुई सीमित ओवरों की क्रिकेट की हुई सीरीज से बाहर का रास्ता दिखा दिया। पूर्व क्रिकेटर आकाश…
दाएं हाथ के भारतीय तेज गेंदबाज आवेश खान (Avesh Khan) को ज़िम्बाब्वे के खिलाफ हुई टी20 इंटरनेशनल खेलने का मौका दिया गया था। हालांकि 27 साल के तेज गेंदबाज को श्रीलंका के खिलाफ हुई सीमित ओवरों की क्रिकेट की हुई सीरीज से बाहर का रास्ता दिखा दिया। पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने उनकी अनुपस्थिति पर सवाल उठाए और कहा कि श्रीलंका दौरे पर आवेश को शामिल न किये जानें से वो हैरान थे। उनके लिए स्पष्ट रोडमैप बनाना जरुरी है। भारत ने श्रीलंका के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल सीरीज 3-0 से जीत ली थी। हालांकि उन्हें वनडे सीरीज में 2-0 से हार का सामना करना पड़ा था।