OMG: न्यूजीलैंड के इस क्रिकेटर ने 68 साल की उम्र में लिया संन्यास,खेले हैं इतने इंटरनेशनल मैच
28 जनवरी,(CRICKETNMORE)। न्यूजीलैंड के पूर्व तेज गेंदबाज इवेन चैटफील्ड ने 68 साल की उम्र में क्रिकेट से संन्यास का एलान कर दिया।नेइनी एक्सप्रेस के नाम से मशहूर चैटफील्ड ने शनिवार को वेलिंगटन में अपनी टीम नेइनी ओल्ड बॉयज़ के लिए अपना आखिरी मैच खेलने का फैसला लिया।
नेइनी पार्क में…
28 जनवरी,(CRICKETNMORE)। न्यूजीलैंड के पूर्व तेज गेंदबाज इवेन चैटफील्ड ने 68 साल की उम्र में क्रिकेट से संन्यास का एलान कर दिया।नेइनी एक्सप्रेस के नाम से मशहूर चैटफील्ड ने शनिवार को वेलिंगटन में अपनी टीम नेइनी ओल्ड बॉयज़ के लिए अपना आखिरी मैच खेलने का फैसला लिया।
नेइनी पार्क में खेले गए इस मैच में चैटफील्ड 0 पर आउट हो गए, जिसके बाद उन्होंने संन्यास लेने का फैसला किया।
चैटफील्ड ने साल 1975 में पाकिस्तान के खिलाफ इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था। उन्होंने न्यूजीलैंड के लिए 43 टेस्ट और 114 वनडे मैच खेले। वह महान गेंदबाज सर रिचर्ड हैडली के साथ भी खेले औऱ अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच 1989 में खेला।
चैटफील्ड ने 60 साल की उम्र के बाद अपनी बल्लेबाजी में भी कमाल दिखाया और आपने करियर का पहला शतक भी लगाया।