गिल ने जताया भरोसा, ठाकुर ने कर दिया गेम चेंज, एक ही ओवर में डकेट और ब्रुक दोनों को भेज दिया पवेलियन; VIDEO

गिल ने जताया भरोसा, ठाकुर ने कर दिया गेम चेंज, एक ही ओवर में डकेट और ब्रुक दोनों को भेज दिया पवेलियन
Shardul Thakur Double-Wicket Over: भारत बनाम इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे हेडिंग्ले टेस्ट के पांचवें दिन जब जब मैच भारत के हाथ से निकलता दिख रहा था, तब शार्दुल ठाकुर ने अपने 'लॉर्ड' वाले अंदाज़ में कमाल कर दिखाया। पहले कुछ ओवर में खास असर नहीं दिखा, लेकिन फिर एक ओवर में दो बड़े विकेट लेकर इंग्लैंड पर दबाव बनाया।
Advertisement
Latest Cricket News In Hindi