GJ-W vs UP-W, WPL 2025: गुजरात जायंट्स ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाज़ी, ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग XI
Gujarat Giants vs Up Warriorz, WPL 2025: वुमेंस प्रीमियर लीग 2025 का तीसरा मुकाबला रविवार, 16 फरवरी को गुजरात जायंट्स और यूपी वॉरियर्स बीच कोटांबी स्टेडियम, वडोदरा में खेला जा रहा है जहां गुजरात जायंट्स की कप्तान एश गार्डनर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया है।
ऐसी…
Gujarat Giants vs Up Warriorz, WPL 2025: वुमेंस प्रीमियर लीग 2025 का तीसरा मुकाबला रविवार, 16 फरवरी को गुजरात जायंट्स और यूपी वॉरियर्स बीच कोटांबी स्टेडियम, वडोदरा में खेला जा रहा है जहां गुजरात जायंट्स की कप्तान एश गार्डनर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया है।
ऐसी हैं दोनों टीमें
गुजरात जायंट्स महिला (प्लेइंग इलेवन): बेथ मूनी (विकेटकीपर), लौरा वोलवार्ड, दयालन हेमलता, एश गार्डनर (कप्तान), डिएंड्रा डॉटिन, सिमरन शेख, हरलीन देओल, तनुजा कंवर, सयाली सतघरे, प्रिया मिश्रा, काशवी गौतम।
यूपी वॉरियर्स महिला (प्लेइंग इलेवन): वृंदा विनेश, उमा छेत्री (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा (कप्तान), ताहलिया मैकग्रा, ग्रैस हेरिस, श्वेता सहरावत, किरण नवगिरे, सोफी एक्लेस्टोन, अलाना किंगस साइमा ठाकोर, क्रांति गौड़।