GG vs DV ,ILT20: शिमरोन हेटमायर ने जड़ा तूफानी पचासा, गल्फ जायंट्स ने डेजर्ट वाइपर्स को दिया 181 रनों का लक्ष्य
ILT20 लीग का 27वां मुकाबला शुक्रवार (4 फरवरी) को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में डेजर्ट वाइपर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया था जिसके बाद गल्फ जायंट्स ने शिमरोन हेटमायर की तूफानी अर्धशतकीय पारी के दम पर 20 ओवर में 180…
ILT20 लीग का 27वां मुकाबला शुक्रवार (4 फरवरी) को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में डेजर्ट वाइपर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया था जिसके बाद गल्फ जायंट्स ने शिमरोन हेटमायर की तूफानी अर्धशतकीय पारी के दम पर 20 ओवर में 180 रन बनाए हैं।
शिमरोन हेटमायर ने 35 गेंदों पर 3 चौके और 4 छक्के की मदद से 58 रनों की पारी खेली। हेटमायर के अलावा जेम्स विंस ने 23 गेंदों पर 39 रन बनाए। यहां से अब डेजर्ट वाइपर्स को मुकाबला जीतने के लिए 20 ओवर में 181 रन बनाने होंगे।
बता दें कि डेजर्ट वाइपर्स के लिए मथीशा पथिराना ने सबसे ज्यादा 2 विकेट चटकाए। शेल्डन कॉटरेल, बेनी हॉवेल, और जेक लिंटॉट ने एक-एक विकेट हासिल किया।