ZIM vs WI Test: क्रेग ब्रेथवेट और तेजनारायण ने मिलकर जोड़े 54 रन, लंच ब्रेक तक जिम्बाब्वे को नहीं मिली सफलता
ZIM vs WI Test: जिम्बाब्वे और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में खेला जा रहा है। इस मैच में वेस्टइंडीज के कप्तान क्रेग ब्रेथवेट ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया था जिसके बाद उनकी टीम ने पहले दिन के लंच ब्रेक…
ZIM vs WI Test: जिम्बाब्वे और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में खेला जा रहा है। इस मैच में वेस्टइंडीज के कप्तान क्रेग ब्रेथवेट ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया था जिसके बाद उनकी टीम ने पहले दिन के लंच ब्रेक तक स्कोर बोर्ड पर बिना किसी नुकसान के 54 रन टांग दिये हैं।
क्रेग ब्रेथवेट 69 गेंदों पर 32 रन बना चुके हैं। वहीं उनके साथी जोड़ीदार तेजनारायण चंद्रपॉल ने 95 गेंदों पर 20 रन जोडे़। दिन के पहले सेशन में जिम्बाब्वे ने कुल 5 गेंदबाज़ों का इस्तेमाल किया, लेकिन इसके बावजूद उन्हें कोई भी सफलता नहीं मिली।
टीमें -
वेस्टइंडीज - तेजनारायण चंद्रपॉल, क्रैग ब्रैथवेट (कप्तान), रेमन राइफर, जर्मेन ब्लैकवुड, काइल मेयर, रॉस्टन चेस, जोशुआ डा सिल्वा (विकेटकीपर), जेसन होल्डर, अल्जारी जोसेफ, केमार रोच, गुडाकेश मोती
जिम्बाब्वे - इनोसेंट काइया, तनुनरवा मकोन, चामु चिभाभा, क्रेग एर्विन (कप्तान), गैरी बैलेंस, तफादजवा सिगा (विकेटकीपर), ब्रैंडन मावुता, वेलिंगन मसकदजा, ब्रैड इवांस, विक्टर नेयुची, रिचर्ड नगारवा