साउथ अफ्रीका को बड़ा झटका, हैमस्ट्रिंग स्ट्रेन के कारण सेंचुरियन टेस्ट में टेम्बा बावुमा का खेलना मुश्किल
साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा (Temba Bavuma) की भारत के खिलाफ चल रहे पहले टेस्ट में खेलना खतरे में पड़ गया है। इसके पीछे की वजह जब वह मंगलवार को बायीं हैमस्ट्रिंग में खिंचाव के कारण लंगड़ाते हुए मैदान से बाहर चले गए। बावुमा 20वें ओवर में बाएं हाथ…
साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा (Temba Bavuma) की भारत के खिलाफ चल रहे पहले टेस्ट में खेलना खतरे में पड़ गया है। इसके पीछे की वजह जब वह मंगलवार को बायीं हैमस्ट्रिंग में खिंचाव के कारण लंगड़ाते हुए मैदान से बाहर चले गए। बावुमा 20वें ओवर में बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मार्को यानसेन की गेंद पर विराट कोहली के ड्राइव का पीछा करने के चक्कर में खुद को चोटिल करवा बैठे।
क्रिकेट साउथ अफ्रीका (CSA) ने अपनी एक अपडेट में कहा कि, "स्कैन से बाएं हैमस्ट्रिंग में खिंचाव का पता चला है। मैच में उनकी पार्टिसपैशन निर्धारित करने के लिए उन्हें (बावुमा) डेली मेडिकल इवैल्यूएशन से गुजरना होगा।" बावुमा एक्स्ट्रा कवर रीजन में कोहली की ड्राइव को रोकते समय हैमस्ट्रिंग में खिंचाव करवा बैठे। इसके बाद वे तुरंत ही साउथ अफ्रीकी फिजियो की मदद से मैदान से बाहर चले गए। डीन एल्गर, जो इस सीरीज के बाद रिटायरमेंट ले रहे हैं, उन्होंने बावुमा की अनुपस्थिति में कप्तानी संभाली। वहीं मैदान पर बावुमा की जगह वियान मुल्डर फील्डिंग करते हुए नजर आये।