'भज्जी तुम कमेंट्री बहुत गंदी करते हो', बदतमीज फैन को भज्जी ने सिखाया सबक
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह इस समय टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में कमेंट्री के जरिए फैंस का मनोरंजन कर रहे हैं। हालांकि, भज्जी की कमेंट्री कुछ फैंस को पसंद आ रही है जबकि कुछ फैंस भज्जी को उनकी कमेंट्री के लिए नापसंद कर रहे हैं। इसी…
Advertisement
'भज्जी तुम कमेंट्री बहुत गंदी करते हो', बदतमीज फैन को भज्जी ने सिखाया सबक
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह इस समय टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में कमेंट्री के जरिए फैंस का मनोरंजन कर रहे हैं। हालांकि, भज्जी की कमेंट्री कुछ फैंस को पसंद आ रही है जबकि कुछ फैंस भज्जी को उनकी कमेंट्री के लिए नापसंद कर रहे हैं। इसी बीच एक फैन ने सरेआम भज्जी की कमेंट्री को बकवास कह दिया जिसके बाद सोशल मीडिया पर ही बवाल हो गया।