हार्दिक पांड्या का दीवाना हुआ साउथ अफ्रीका का ये महान खिलाड़ी, तारीफ में कही ये बात
10 जनवरी:- साउथ अफ्रीका के दिग्गज ऑलराउंडर लांस क्लूजनर ने टीम इंडिया के युवा खिलाड़ी हार्दिक पांड्या की जमकर तारीफ की है। क्लूजनर ने कहा कि पांड्या भारत के लिये धरोहर साबित होंगे। वह अभी पांड्या सीख रहे हैं और अगर अपनी गेंदबाजी में रफ्तार शामिल कर लें तो वो…
Advertisement
Hardik Pandya could develop into a fantastic asset says Lance Klusener
10 जनवरी:- साउथ अफ्रीका के दिग्गज ऑलराउंडर लांस क्लूजनर ने टीम इंडिया के युवा खिलाड़ी हार्दिक पांड्या की जमकर तारीफ की है। क्लूजनर ने कहा कि पांड्या भारत के लिये धरोहर साबित होंगे। वह अभी पांड्या सीख रहे हैं और अगर अपनी गेंदबाजी में रफ्तार शामिल कर लें तो वो उम्दा ऑलराउंडर बन सकते हैं । कई मौकों पर नाकामी भी मिलेगी लेकिन हार्दिक को सकारात्मक सोच के साथ हौसलाअफजाई की जरूरत है । बता दें कि पांड्या ने पहले टेस्ट में 95 गेंद में 93 रन बनाए थे और दूसरी पारी में 27 रन देकर दो विकेट लिये थे।