भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को मुकाबले के बीच में स्कैन के लिए हॉस्पिटल ले जाया गया है। बीसीसीआई ने इसकी जानकारी दी है। बांग्लादेश के खिलाफ गुरुवार (19 अक्टूबर) को खेले जा रहे वनडे वर्ल्ड कप 2023 के मुकाबले के दौरान पांड्या चोटिल हो गए थे। नौवें ओवर के दौरान में पांड्या डिलीवरी के फॉलो-थ्रू में पैर से गेंद से रोकने के दौरान बाएं पैर का टखना चोटिल कर बैठे। जिसके बाद वह लगड़ाते हुए मैदान से बाहर गए।
पांड्या की चोट कितनी गंभीर है और वह मुकाबले में दोबारा हिस्सा ले पाएंगे या नहीं, इसका फैसला स्कैन का रिजल्ट आने के बाद किया जाएगा।
जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज के चार-चार ओवर फेंकने के बाद पहले बदलाव के रूप में आए पांड्या को लिटन दास ने दूसरी और तीसरी गेंद पर लगातार चौके लगाए। चोटिल होने के बाद पांड्या ने फिजियो से कुछ उपचार लिया, लेकिन फिर अगली गेंद फेंकने में असमर्थ होकर लड़खड़ाते हुए मैदान से बाहर चले गए।
भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने ओवर पूरा करने के लिए बाकी तीन गेंदें फेंकी और सिर्फ दो रन दिए।
Update
— BCCI (@BCCI) October 19, 2023
Hardik Pandya's injury is being assessed at the moment and he is being taken for scans.
Follow the match https://t.co/GpxgVtP2fb#CWC23 | #TeamIndia | #INDvBAN | #MeninBlue pic.twitter.com/wuKl75S1Lu