1st T20I: हरमनप्रीत कौर ने 35 रन पर भी आउट होकर रचा इतिहास, बना दिया ये खास रिकॉर्ड
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने शुक्रवार (5 जुलाई) को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए पहले टी-20 इंटरनेशनल में खास रिकॉर्ड बना दिया। हरमनप्रीत ने 29 गेंदों में 5 चौकों की मदद से 35 रन की पारी खेली।
हरमनप्रीत महिला टी-20 इंटरनेशऩल इतिहास में…
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने शुक्रवार (5 जुलाई) को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए पहले टी-20 इंटरनेशनल में खास रिकॉर्ड बना दिया। हरमनप्रीत ने 29 गेंदों में 5 चौकों की मदद से 35 रन की पारी खेली।
हरमनप्रीत महिला टी-20 इंटरनेशऩल इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले मे तीसरे नंबर पर पहुंच गई हैं। उन्होंने 167 मैचों में 150 पारी में 27.86 की औसत से 3344 रन बना लिए हैं। इस लिस्ट में उन्होंने वेस्टइंडीज स्टेफनी टेलर को पीछे छोड़ा, जिनके नाम 121 मैच की 118 पारी में 3338 रन दर्ज हैं।
अब सुजी बेट्स और मैग लैनिंग की उनसे आगे हैं।
गौरतलब है कि इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने भारत 12 रन से हराकर तीन मैच की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद साउथ अफ्रीका ने 4 विकेट के नुकसान पर 189 रन बनाए। इसके जवाब में भारतीय टीम 4 विकेट गवाकर 177 रन ही बना सकी।