IPL 2025: हर्षल पटेल के पास खास T20 रिकॉर्ड बनाने का मौका, भारत के 5 गेंदबाज ही कर पाए हैं ऐसा
सनराइजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाज हर्षल पटेल के पास रविवार (30 मार्च) को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ विशाखापत्तनम में होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मुकाबले में खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। भारतीय समय के अनुसार यह मुकाबला दोपहर 3.30 बजे से शुरू होगा।
हर्षल ने अभी तक…
सनराइजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाज हर्षल पटेल के पास रविवार (30 मार्च) को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ विशाखापत्तनम में होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मुकाबले में खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। भारतीय समय के अनुसार यह मुकाबला दोपहर 3.30 बजे से शुरू होगा।
हर्षल ने अभी तक टी-20 क्रिकेट में 201 मैच की 196 पारियों में 247 विकेट हासिल किए हैं। अगर वह 3 विकेट हासिल कर लेते हैं तो टी-20 क्रिकेट में 250 या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले पांचवें भारतीय क्रिकेटर बन जाएंगे।
अभी तक भारत के लिए युजवेंद्र चहल, पीयूष चावला, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह ने ही यह कारनामा किया है।
बता दें कि सनराइजर्स हैदराबाद के लिए पहले दो मुकाबलों में 3 विकेट हासिल किए हैं।
सनराइजर्स ने अभी तक दो मैच खेले हैं, जिसमें एक में जीत और एक में हार मिली है, वहीं दिल्ली की टीम का यह दूसरा मुकाबला होगा।