Syed Mushtaq Ali Trophy 2021: जयंत यादव के आगे ढेर हुई मुंबई, 8 विकेट से हरियाण को मिली जीत
ऑफ स्पिनर जयंत यादव (Jayant Yadav) ने अपनी फिरकी से मुंबई को यहां बांद्रा कुर्ला कॉम्पलेक्स में खेले गए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के ग्रुप-ई के मैच में विशाल स्कोर से महरूम रख उसे 19.3 ओवरों में 143 रनों पर ढेर करने में अहम रोल निभाया। देखें पूरा स्कोरकार्ड
…
ऑफ स्पिनर जयंत यादव (Jayant Yadav) ने अपनी फिरकी से मुंबई को यहां बांद्रा कुर्ला कॉम्पलेक्स में खेले गए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के ग्रुप-ई के मैच में विशाल स्कोर से महरूम रख उसे 19.3 ओवरों में 143 रनों पर ढेर करने में अहम रोल निभाया। देखें पूरा स्कोरकार्ड
इस लक्ष्य को हरियाणा ने हिमांशू राणा की शानदार पारी के बूते 17.4 ओवरों में दो विकेट खोकर हासिल कर लिया। चार विकेट लेने वाले जयंत के अलावा अरुण चाप्राणा ने तीन और युजवेंद्र चहल ने एक विकेट लिया। मुंबई के चार बल्लेबाज खाता तक नहीं खोल पाए।
यह मुंबई की लगातार तीसरा हार है और इसी हार के साथ उसकी अगले दौर में जाने की उम्मीदें खत्म हो गई हैं। उसे हालांकि अभी दो मैच और खेलने हैं।
अर्थव अनकोलेकर ने मुंबई के लिए सबसे ज्यादा 37 और सलामी बल्लेबाज यशस्वी जयासवाल ने 35, सरफराज खान ने 30 रन बनाए। इन तीनों के अलावा धवल कुलकर्णी ने 13 रन बनाए। यही चारों बल्लेबाज दहाई के आंकड़े में पहुंच सके।
हिमांशू राणा ने नाबाद 75 और शिवम चौहान ने नाबाद 43 रन बना हरियाणा को जीत दिला दी। हिमांशू ने 53 गेंदों की पारी में नौ चौके और एक छक्का लगाया। शिवम ने 37 गेंदों का सामना कर चार चौके मारे।