अफगानिस्तान के कप्तान टेस्ट औऱ वनडे टीम के कप्तान हश्मतुल्लाह शहीदी ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर भविष्यवाणी की है। फरवरी-मार्च में पाकिस्तान की मेजबानी में होने वाले इस टूर्नामेंट के लिए शहीदी ने वो 4 टीमें चुनी हैं जो सेमीफाइनल में पहुंच सकती है। । शहीदी ने शुभंकर मिश्रा के पॉडकास्ट के दौरान अपने पंसद की 4 टीमें चुनी है।
हश्मतुल्लाह शहीदी ने जिन चार टीमों के नाम चुने हैं उसमें उन्होंने पाकिस्तान का नाम नहीं लिया है। इसमें उन्होंने मेजबान पाकिस्तान को नहीं चुना है।
शहदी के भविष्यवाणी की, भारत, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान की टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का सेमीफाइनल खेलेंगी। बता दें कि वेस्टइंडीज में खेले गए टी-20 वर्ल्ज कप 2024 में अफगानिस्तान की टीम सेमीफाइनल तक पहुंची थी।
गौरतलब है कि हाल ही में शहीदी की कप्तानी में अफगानिस्तान ने शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेली गई तीन मैचों की वनडे सीरीज में साउथ अफ्रीका को 2-1 से हराकर इतिहास रचा था। यह पहली बार है जब अफगानिस्तान ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ द्विपक्षीय वनडे सीरीज जीती है।