हेटमायेर ने दबाव वाले मैच में जमाया अर्धशतक, ड्रेसिंग रूम में बैठे कप्तान कोहली को ऐसे दी सलामी
5 मई। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें सीजन का आगाज हार के साथ करने वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने लीग का अंत जरूर जीत के साथ किया। बेंगलोर ने शनिवार को एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए अपने आखिरी मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को चार विकेट से हरा दिया।
…
5 मई। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें सीजन का आगाज हार के साथ करने वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने लीग का अंत जरूर जीत के साथ किया। बेंगलोर ने शनिवार को एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए अपने आखिरी मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को चार विकेट से हरा दिया।
बेंगलोर की इस विजयी विदाई की हीरो शिमरेन हेटमायेर और गुरकीरत सिंह रहे। इन दोनों ने टीम को बेहद खराब स्थिति में बाहर निकालते हुए चौथे विकेट के लिए 144 रनों की साझेदारी की। हेटमायेर ने 47 गेंदों पर चार चौके और आठ छक्कों की मदद से 75 रन बनाए। गुरकीरत ने 48 गेंदों पर आठ चौके और एक छक्के की मदद से 65 रन बनाए।
शिमरेन हेटमायेर को उनकी शानदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया। आपको बता दें कि इस मैच से पहले जो 4 मैच से शिमरेन हेटमायेर ने खेला था अच्छा परफॉर्मेंस नहीं कर पाए थे जिसके कारण इस मैच में उनके ऊपर काफी दबाव था।
लेकिन शिमरेन हेटमायेर ने गजब की बल्लेबाजी कर आऱसीबी को जीत दिलाई। आपको बता दें कि जैसे ही शिमरेन हेटमायेर ने अर्धशतक जमाया तो अपने कप्तान कोहली की तरफ देखकर सलामी दी।
देखिए वीडियो