WORLD RECORD: इसुरु उदाना ने 48 गेंद में 84 रन की तूफानी पारी से रचा इतिहास,इस लिस्ट में बने नंबर 1
23 मार्च,(CRICKETNMORE)। साउथ अफ्रीका ने शुक्रवार को सेंचुरियन में खेले गए तीन मैचों की टी-20 सीरीज के दूसरे मैच में श्रीलंका को 16 रनों से हराकर 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका ने तीन विकेट खोकर 180 रन बनाए जिसके जवाब…
23 मार्च,(CRICKETNMORE)। साउथ अफ्रीका ने शुक्रवार को सेंचुरियन में खेले गए तीन मैचों की टी-20 सीरीज के दूसरे मैच में श्रीलंका को 16 रनों से हराकर 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका ने तीन विकेट खोकर 180 रन बनाए जिसके जवाब में श्रीलंका इसुरु उदाना की 84 रनों की धुआंधार पारी के बावजूद नौ विकेट खोकर 164 का स्कोर ही बना पाई।
नंबर आठ पर बल्लेबाजी करने आए। इसुरु ने 48 गेंदों में आठ चौके और छह छक्के लगाकर 84 रनों की नाबाद पारी खेली। इसके साथ ही उन्होंने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में आठवें या उससे नीचे के नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए ये किसी भीबल्लेबाज द्वारा बनाया गया सबसे बड़ा स्कोर है। इससे पहले ये रिकॉर्ड आयरलैंड की सिमी सिंह के नाम था। सिमी ने 2018 में नीदरलैंड के खिलाफ हुए टी-20 मैच में नाबाद 57 रन की पारी खेली थी।
Highest T20I scores while batting at No.8 or a lower position:
84* - ISURU UDANA, SL v SA, Today
57* - Simi Singh, IRE v NETH, 2018
52* - Ragheb Aga, KEN v SCOT, 2013#SAvSL— Sampath Bandarupalli (@SampathStats) March 22, 2019