आईसीसी वूमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) की शुरुआत 3 अक्टूबर से UAE में होने जा रही है। टीम इंडिया जब 4 अक्टूबर को इस मेगा इवेंट में अपना पहला मैच न्यूज़ीलैंड के खिलाफ खेलने उतरेगी तो वो चाहेंगे कि अच्छा प्रदर्शन करते हुए पहली बार खिताब जीते। वहीं स्पिनर पूनम यादव (Poonam Yadav) ने भी कहा है कि मुझे विश्वास है कि टीम इंडिया वर्ल्ड कप जीतेगी।
पूनम ने कहा कि, "कोच अमोल मजूमदार ने टीम की फील्डिंग और फिटनेस में सुधार पर काफी फोकस किया है। उन्होंने 10 दिवसीय स्किल कैंप का भी आयोजन किया। मेरा मानना है कि चीजें बेहतर हो रही हैं और कैंप की सभी लड़कियां कड़ी मेहनत कर रही हैं। जब आप ऐसे कैंप का हिस्सा होते हैं, तो आपको अपनी खेलने की स्थिति के बारे में स्पष्टता मिलती है, कौन किस स्थिति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है और आपको कहां गेंदबाजी करनी चाहिए। यह गलतियों को सुधारने में मदद करता है, यह पक्का करते हुए कि आप उन्हें वर्ल्ड कप में नहीं दोहराएंगे। मुझे विश्वास है कि टीम इंडिया वर्ल्ड कप जीतेगी।"