भारत के तेज गेंदबाज दीपक चाहर पिछले काफी समय से हैमस्ट्रिंग और पीठ की चोट के कारण नेशनल टीम से बाहर चल रहे है। हालांकि अब इस तेज गेंदबाज ने अपनी इंजरी पर बड़ा अपडेट दे दिया है। उन्होंने कहा है कि वो पूरी तरह से हैमस्ट्रिंग और पीठ की समस्या से उबरकर नेशनल टीम में वापसी करने के तैयार है।
31 वर्षीय चाहर आखिरी बार पिछले साल दिसंबर में भारत के लिए खेलते हुए दिखाई दिए थे। सीजन की शुरुआत में उन्हें हैमस्ट्रिंग की चोट लग गई थी और वह चेन्नई सुपर किंग्स के लिए छह आईपीएल लीग मैच भी नहीं खेल पाए थे। चाहर पीठ की चोट के कारण पूरे आईपीएल 2022 और ऑस्ट्रेलिया में टी20 वर्ल्ड कप से भी बाहर रहे थे। ऐसे में कहना सही रहेगा कि उनका करियर चोटों से भरा रहा है।
Deepak Chahar confirms he's fit and available for selection. (Times Now). pic.twitter.com/jNoh3uwjVc
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) September 19, 2023
दीपक ने कहा कि, "खिलाड़ी को चोटों से निराश नहीं होना चाहिए। ये चीजें किसी खिलाड़ी के हाथ में नहीं हैं। अभी मेरी प्राथमिकता फिट रहना और टीम के लिए उपलब्ध रहना है। जब भी मुझे मौका मिलेगा मैं टीम के लिए अपना 100% दूंगा। मैं नेशनल टीम में वापसी की कोशिश कर रहा हूं। मैंने हाल ही में आरपीएल (राजस्थान प्रीमियर लीग) टूर्नामेंट खेला। रविवार तक मैं नेशनल क्रिकेट अकादमी में था। मैं भारतीय टीम के साथ अभ्यास कर रहा था, जो एशियाई खेलों के लिए चीन जा रही है।"