IPL 2024: 11.75 करोड़ में बिके हर्षल पटेल अपनी कीमत को जस्टिफाई करते है, डिविलियर्स ने दिया ये जवाब
19 दिसंबर को दुबई में हुए आईपीएल 2024 के ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने हर्षल पटेल (Harshal Patel) 11.75 करोड़ में अपनी टीम में शामिल किया था। इसी के साथ हर्षल आईपीएल 2024 के ऑक्शन में भारतीयों में सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी बन गए। कुछ लोगों का कहना है…
19 दिसंबर को दुबई में हुए आईपीएल 2024 के ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने हर्षल पटेल (Harshal Patel) 11.75 करोड़ में अपनी टीम में शामिल किया था। इसी के साथ हर्षल आईपीएल 2024 के ऑक्शन में भारतीयों में सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी बन गए। कुछ लोगों का कहना है कि जब यह गेंदबाज पिछले साल आरसीबी के लिए खेला था तब कुछ खासा प्रदर्शन नहीं कर सका था और इसी वजह से उन्हें रिलीज कर दिया गया था। ऐसे में उनका 11 करोड़ रुपये से अधिक में बिकना सही नहीं है। अब इस चीज पर साउथ अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है। उन्होंने कहा है कि हर्षल की कीमत जस्टिफाइड है क्योंकि पूर्व आरसीबी स्टार पंजाब फ्रेंचाइजी में ऑलराउंडर की भूमिका निभा सकते हैं।