12 दिसंबर। भारत की टीम एडिलेड टेस्ट में शानदार परफॉर्मेंस कर 31 रन से जीत हासिल करने में सफल रही। इस जीत में पुजारा और गेंदबाजों का अहम योगदान रहा। लेकिन एडिलेड टेस्ट मैच में रोहित शर्मा का परफॉर्मेंस कोई खास नहीं रहा।
रोहित शर्मा ने पहली पारी में जरूर कुछ अच्छे शॉट्स खेले लेकिन 37 रन बनाकर आउट हुए तो वहीं दूसरी पारी में केवल 1 रन ही बना सके। ऐसे में फिर से सवाल खड़े हो गए कि क्या पर्थ में रोहित शर्मा को प्लेइंग इलेवन में शामिल करना चाहिए या नहीं।
ऐसे में भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने रोहित शर्मा को सपोर्ट करते हुए बयान दी है कि उन्हें पर्थ टेस्ट में शामिल करना चाहिए। गांगुली ने उम्मीद भी जगाई है कि दूसरे टेस्ट में रोहित शर्मा के बल्ले से रन निकलेंगे। गांगुली ने कहा कि रोहित शर्मा एक मैच विनर हैं और उन्हें बल्लेबाजी करते देखना काफी अच्छा लगता है।