ICC Rule: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने एक साथ कई क्रिकेट नियमों में बदलाव किए है। आईसीसी ने अंपायर द्वारा दिए जाने वाले 'सॉफ्ट सिगनल' को खत्म कर दिया है। वहीं, अगर फ्री हिट पर गेंद स्टंप पर लगती है और बल्लेबाज रन लेता है तो वह रन बल्लेबाज के खाते में गिने जाएंगे। क्रिकेट के यह सभी नियम बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली (Saurav Ganguly) की अगुआई वाली समिति ने बदले हैं। यह सभी नियम 1 जून से लागू होंगे।
पूर्व भारतीय कप्तान गांगुली ने कहा, "पिछले कुछ सालों में क्रिकेट समिति की पिछली बैठकों में सॉफ्ट सिग्नल पर चर्चा की गई है। समिति ने इस पर विस्तार से विचार-विमर्श किया और निष्कर्ष निकाला कि सॉफ्ट सिग्नलअनावश्यक थे। कई बार भ्रमित करने वाले थे क्योंकि कैच के रेफरल रिप्ले में अनिर्णायक लग सकते हैं।
1 जून से लागू होंगे यह नियम:
'सॉफ्ट सिगनल' को पूरी तरह खत्म कर दिए गया
हाई रिस्क पोजीशन के लिए हेलमेट अनिवार्य है
फ्री हिट पर अगर गेंद स्टंप्स पर लगती है और बल्लेबाज रन भागता है तो अब से वह रन बल्लेबाज के खाते में गिने जाएंगे