IPL 20232: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के 62वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान एडेन मार्कराम ने गुजरात टाइटन्स के खिलाफ टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया है। हैदराबाद ने ग्लेन फिलिप्स की जगह मार्को जानसन को टीम में शामिल किया है। वहीं, गुजरात टाइटन्स के विजय शंकर नेट्स प्रैक्टिस के दौरान चोटिल हो गए थे, उनकी जगह साईं सुदर्शन को टीम में शामिल किया गया। वहीं, यश दयाल की भी टीम में वापसी हुई हैं। जबकि, दासुन शनाका अपना आईपीएल डेब्यू कर रहे हैं।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं:
सनराइजर्स हैदराबाद (प्लेइंग इलेवन): अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्करम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, सनवीर सिंह, मयंक मारकंडे, मार्को जानसन, भुवनेश्वर कुमार, फजलहक फारूकी, टी नटराजन
सनराइजर्स हैदराबाद सब्सीट्यूट: अनमोलप्रीत सिंह, ग्लेन फिलिप्स, अकील होसेन, मयंक डागर, नीतीश रेड्डी
गुजरात टाइटन्स (प्लेइंग इलेवन): शुभमन गिल, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलर, दासुन शनाका, राहुल तेवतिया, मोहित शर्मा, राशिद खान, मोहम्मद शमी, नूर अहमद
गुजरात टाइटन्स सब्सीट्यूट: यश दयाल, श्रीकर भरत, दर्शन नालकंडे, रविश्रीनिवासन साई किशोर, शिवम मावी