ICC ने हारिस रऊफ और साहिबजादा फरहान को सुनाई सजा,भारत के खिलाफ मैच में की थी ये हरकत
पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ और ओपनिंग बल्लेबाज साहिबजादा फरहान को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) 21 सितंबर को भारत के खिलाफ हुए एशिया कप 2025 के सुपर 4 राउंड के मुकाबले में मैदान पर किए व्यवहार के आईसीसी आचार संहिता के तहत लेवल 1 के अपराध का दोषी पाया…
पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ और ओपनिंग बल्लेबाज साहिबजादा फरहान को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) 21 सितंबर को भारत के खिलाफ हुए एशिया कप 2025 के सुपर 4 राउंड के मुकाबले में मैदान पर किए व्यवहार के आईसीसी आचार संहिता के तहत लेवल 1 के अपराध का दोषी पाया गया है।
हारिस रऊफ़ पर मैदान पर फैंस की तरफ दुर्घटनाग्रस्त विमान का इशारा किया था और ऐसा ही उन्होंने संजू सैमसन का विकेट लेने के बाद किया था। जिसके लिए उनपर जुर्मान लगाया है। खेल को बदनाम करने के लिए उन्हें कड़ी फटकार भी लगाई गई है, हालांकि जुर्माने की सही राशि का पता नहीं चल पाया है, लेकिन रऊफ़ की मैच फीस का एक हिस्सा काट लिया गया है।
वहीं फरहान ने उस मुकाबले में अर्धशतक जड़ने के बाद गन शॉट सेलिब्रेशन किया था। जिसे लेकर आईसीसी ने उन्हें फटकार लगाई है। फरहान ने उस मैच में 45 गेंदों में 58 रन बनाए थे।
गौरतलब है कि भारत और पाकिस्तान के 28 सितंबर को दुबई में एशिया कप फाइनल खेला जाएगा।