ILT20 2024: अकील होसेन के 4 विकेट की मदद से MI एमिरेट्स ने शारजाह वॉरियर्स को 106 रन के विशाल अंतर से हराया
इंटरनेशनल लीग टी20, 2024 के 9वें मैच में MI एमिरेट्स ने अकील होसेन (Akeal Hosein) की शानदार गेंदबाजी की मदद से शारजाह वॉरियर्स को 100 रन के विशाल अंतर से हरा दिया।
MI एमिरेट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोरबोर्ड पर 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 180 रन का…
इंटरनेशनल लीग टी20, 2024 के 9वें मैच में MI एमिरेट्स ने अकील होसेन (Akeal Hosein) की शानदार गेंदबाजी की मदद से शारजाह वॉरियर्स को 100 रन के विशाल अंतर से हरा दिया।
MI एमिरेट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोरबोर्ड पर 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 180 रन का स्कोर टांगा। टीम की तरफ से कुसल परेरा और आंद्रे फ्लेचर ने क्रमशः 42(25), 42(31) रन की पारियां खेली। उनके अलावा कप्तान निकोलस पूरन ने 37(29) रन की पारी खेली। वॉरियर्स की तरफ से सबसे ज्यादा 3 विकेट मुहम्मद जवादुल्लाह ने लिए। डेनियल सैम्स, क्रिस वोक्स और महीश तीक्ष्णा ने एक-एक विकेट चटकाया।
शारजाह वॉरियर्स लक्ष्य का पीछा करते हुए 12.1 ओवर में 74 के स्कोर पर लुढ़क गयी। वॉरियर्स की तरफ से सबसे ज्यादा रन निरोशन डिकवेला ने बनाये। उन्होंने 13 गेंद में 3 चौको की मदद से 22 रन बनाये। उनके अलावा मार्टिन इम्पैक्ट प्लेयर मार्टिन गप्टिल ने 17(13) रन बनाये। एमिरेट्स की तरफ से सबसे ज्यादा 4 विकेट अकील होसेन ने लिए। ट्रेंट बोल्ट और इम्पैक्ट प्लेयर वकार सलामखिल ने 2-2 विकेट लिए। एक-एक विकेट फजलहक फारूकी और ड्वेन ब्रावो ने अपने नाम किये।
शारजाह वॉरियर्स की प्लेइंग XI: जॉनसन चार्ल्स, टॉम कोहलर-कैडमोर (कप्तान), जो डेनली, निरोशन डिकवेला (विकेटकीपर), लुईस ग्रेगरी, बासिल हमीद, डेनियल सैम्स, क्रिस वोक्स, मुहम्मद जवादुल्लाह, महीश तीक्ष्णा, दिलशान मदुशंका।
MI एमिरेट्स की प्लेइंग XI: मुहम्मद वसीम, कुसल परेरा, आंद्रे फ्लेचर, अंबाती रायडू, निकोलस पूरन (कप्तान और विकेटकीपर), टिम डेविड, ड्वेन ब्रावो, अकील होसेन, ट्रेंट बोल्ट, फजलहक फारूकी, मुहम्मद रोहिद खान।