1st Test Day 3: टीम इंडिया पहली पारी में 436 रनों पर ऑलआउट, जो रूट ने गेंदबाजी में मचाया धमाल
इंग्लैंड के खिलाफ हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट के पहली पारी में भारतीय क्रिकेट टीम 436 रनों पर ऑलआउट हो गई। इसके साथ ही भारत ने पहली पारी में 190 रन की विशाल बढ़त हासिल की है।
भारत के लिए रविंद्र जडेजा ने…
इंग्लैंड के खिलाफ हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट के पहली पारी में भारतीय क्रिकेट टीम 436 रनों पर ऑलआउट हो गई। इसके साथ ही भारत ने पहली पारी में 190 रन की विशाल बढ़त हासिल की है।
भारत के लिए रविंद्र जडेजा ने सबसे ज्यादा 87 रन की पारी खेली। वहीं केएल राहुल ने 86 रन और यशस्वी जायसवाल ने 80 रन बनाए। इसके अलावा अक्षर पटेल ने 44 रन का योगदान दिया। भारतीय टीम तीसरे दिन 7 विकेट के नुकसान पर 421 रन से आगे खेलने उतरी थी।
इंग्लैंड के लिए जो रूट ने सबसे ज्यादा 4 विकेट हासिल किए। इसके अलावा टॉम हार्टले,रेहान अहमद ने 2-2 विकेट और जैक लीच ने 1 विकेट लिया।
गौरतलब है कि टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने पहली पारी में 246 रन बनाए थे। जिसमें कप्तान बेन स्टोक्स ने 88 गेंदों में 70 रन की धमाकेदार पारी खेली थी।