पाकिस्तान क्रिकेट टीम को तगड़ा झटका, ये स्टार खिलाड़ी हो सकता है T20 World Cup 2024 से बाहर
हार के साथ टी-20 वर्ल्ड कप 2024 की शुरूआत करने वाली पाकिस्तान टीम को एक और बड़ा झटका लगा है। पाकिस्तान की मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार टीम के चोट से झूझ रहे स्टार ऑलराउंडर इमाद वसीम भारत के खिलाफ होने वाले मुकाबले के बाद वापस पाकिस्तान लौट सकते हैं।
बता…
हार के साथ टी-20 वर्ल्ड कप 2024 की शुरूआत करने वाली पाकिस्तान टीम को एक और बड़ा झटका लगा है। पाकिस्तान की मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार टीम के चोट से झूझ रहे स्टार ऑलराउंडर इमाद वसीम भारत के खिलाफ होने वाले मुकाबले के बाद वापस पाकिस्तान लौट सकते हैं।
बता दें कि इमाद साइड स्ट्रेन की समस्या से झूझ रहे हैं, जिसके चलते वह अमेरिका के खिलाफ हुए मैच में नहीं खेल पाए थे।
रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान टीम मैनेजमेंट भारत के खिलाफ होने वाले मैच के लिए इमाद को टीम में शामिल करना चाहता है। उसके बाद उन्हें वापस पाकिस्तान भेजा सकता है। भारत के खिलाफ मैच के बाद के मुकाबलों में उनकी जगह लेने की रेस में 21 साल के स्पिनर मेहरान मुमताज हैं।बता दें कि हाल ही में इमाद ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास वापस लेकर पाकिस्तान टीम में वापसी की थी।
Bad News For Pakistan Cricket Team https://t.co/y6y9pK12A7
— saurabh sharma (@cntact2saurabh) June 8, 2024
गौरतलब है कि अमेरिका के खिलाफ हुए पहले मैच में पाकिस्तान को सुपर ओवर में हार का सामना करना पड़ा था।