Ind vs Aus: टेस्ट सीरीज से पहले भारतीय टीम को लगा तगड़ा झटका, पहले दो मैचों से बाहर हुए रोहित और इशांत

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई भारतीय टीम को अब बड़ा झटका लगा है। ऐसी उम्मीद थी कि कप्तान कोहली की अनुपस्तिथि में रोहित शर्मा और इशांत शर्मा अपने अनुभव से टीम को फायदा पहुंचाएंगे लेकिन एक बड़ी खबर के अनुसार अब ये दोनों खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैचों से बाहर हो चुके है।
खबरों की माने तो रोहित और इशांत पहले दो टेस्ट मैचों से टीम से बाहर हो चुके है लेकिन बीसीसीआई ने अभी तक इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की है। ऐसा कहा जा रहा है दोनों ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए 8 दिसंबर के आसपास उड़ान भरेंगे और उन्हें ऑस्ट्रेलिया में 14 दिनों के जरुरी क्वारंटीन में रहना होगा। इस हिसाब से वो 7 जनवरी को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले तीसरे टेस्ट मैच में ही भारत का हिस्सा बन पाएंगे।