भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला गुरुवार, 19 सितंबर से चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में भारतीय समय अनुसार सुबह 09:30 से खेला जाएगा।
IND vs BAN 1st Test Pitch Report
भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। अब तक यहां कुल 36 टेस्ट मैच खेले गए हैं जिसमें से 13 पहले बैटिंग करने वाली टीम ने जीते हैं। यहां पहली इनिंग का औसत स्कोर 347 रन रहा है। चेन्नई के मैदान पर बल्लेबाज़ों और स्पिन गेंदबाज़ों को खूब मदद मिलती है। वहीं इस मैदान पर सर्वाधिक स्कोर 759 रन बना है जो कि भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ साल 2016-17 की सीरीज में बनाया था।
ये भी जान लीजिए कि मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार भारत और बांग्लादेश टेस्ट के लिए चेन्नई में लाल रंग मिट्टी वाली पिच का इस्तेमाल किया जाएगा। ऐसे में बल्लेबाज़ों को वहां खूब मदद मिल सकती है।
भारत बनाम बांग्लादेश टेस्ट सीरीज के लिए टीमें इस प्रकार हैं।
भारतीय टीम (पहले टेस्ट के लिए): रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), आर अश्विन, आर जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह, यश दयाल।
बांग्लादेश टीम: नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), महमुदुल हसन जॉय, जाकिर हसन, शादमान इस्लाम, मोमिनुल हक, मुश्फिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, लिट्टन कुमेर दास, मेहदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम, नईम हसन, नाहिद राणा, हसन महमूद, तस्कीन अहमद, सैयद खालिद अहमद, जेकर अली अनिक।