IND W vs WI W : भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने वेस्टइंडीज महिला क्रिकेट टीम के खिलाफ त्रिकोणीय टी20 सीरीज के छठे मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया है। ये मैच ईस्ट लंदन के मैदान पर हो रहा है। इस सीरीज की तीसरी टीम मेजबान दक्षिण अफ्रीका है और 2 फरवरी को होने वाले फाइनल के लिए भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीम ने पहले ही क्वालीफाई कर लिया है।
वेस्टइंडीज की टीम लगातार तीन मैच हारकर फाइनल की रेस से पहले ही बाहर हो गई है। इस मैच के लिए दोनों टीमें इस प्रकार हैं।
भारतीय महिला टीम (प्लेइंग इलेवन): स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिग्स, यस्तिका भाटिया (विकेटीकपर), हरलीन देओल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), देविका वैद्य, दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्राकर, शिखा पांडे, राजेश्वरी गायकवाड़, रेणुका ठाकुर सिंह।
वेस्टइंडीज महिला टीम (प्लेइंग इलेवन): रशदा विलियम्स (विकेटकीपर), शेमेन कैंपबेल, शबिका गजनबी, हेले मैथ्यूज (कप्तान), जैदा जेम्स, जिनाबा जोसेफ, आलियाह एलेयने, शामिलिया कोनेल, अफी फ्लेचर, ट्रिशन होल्डर, जेनिलिया ग्लासगो।