भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने सोमवार (30 जनवरी) को ईस्ट लंदन के बफोलो पार्क में खेले गए T20I ट्राई सीरीज के छठे मुकाबले में वेस्टइंडीज को 8 विकेट से हरा दिया। 11 रन देकर 3 विकेट लेने के लिए के लिए दीप्ति शर्मा को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 94 रन ही बना सकी। जिसमें कप्तान हेले मैथ्यूज ने सबसे ज्यादा 34 रन बनाए। वहीं ज़ैदा जेम्स ने 31 गेंदों में नाबाद 21 रन की पारी खेली।
भारत के लिए दीप्ति शर्मा ने तीन, पूजा वस्त्राकर ने दो और राजेश्वरी गायकवाड़ ने एक विकेट हासिल किया।
इसके जवाब में भारत ने 13.5 ओवर में 2 विकेट गंवाकर ही जीत हासिल कर ली। जेमिमा रोड्रिग्स ने 39 गेंदों में 5 चौकों की मदद से नाबाद 42 रन बनाए। इसके अलावा कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 23 गेंदों में चार चौकों की मदद से नाबाद 32 रन की पारी खेली।
वेस्टइंडीज के लिए हेले मैथ्यूज औऱ शामिलिया कोनेल ने एक-एक विकेट लिया।
बता दें कि भारत और साउथ अफ्रीका के बीच इस ट्राई सीरीज का फाइनल मुकाबला 2 फरवरी को खेला जाएगा।