भारतीय क्रिकेट टीम ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में तीसरे और आखिरी टेस्ट में दूसरे दिन लंच तक 5 विकेट के नुकसान पर 195 रन बना लिए हैं। मेजबान टीम अभी भी न्यूजीलैंड से 40 रन पीछे है। पहले सत्र के अंत पर शुभमन गिल 70 रन और रविंद्र जडेजा 10 रन बनाकर नाबाद रहे।
दूसरे दिन 4 विकेट के नुकसान पर 86 रन से आगे बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम के लिए गिल और ऋषभ पंत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पांचवें विकेट के लिए 96 रनों की साझेदारी की। पंत ने 59 गेंदों में 60 रन की धमाकेदार पारी खेली, जिसमें आठ चौके और 2 छक्के जड़े।
न्यूजीलैंड के लिए अभी तक एजाज पटेल ने 2 विकेट, ईश सोढ़ी और मैट हेनरी ने 1-1 विकेट लिया।
गौरतलब है कि टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड टीम ने पहली पारी में 235 रन बनाए थे। जिसमें डेरिल मिचेल ने 82 रन और विल यंग ने 71 रन की पारी खेली।