1st Test Day 2: राहुल के बाद जडेजा क्रीज पर जमे, टीम इंडिया ने इंग्लैंड पर बनाई 63 रन की बढ़त
भारतीय क्रिकेट टीम ने हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन चायकाल तक 5 विकेट के नुकसान पर 309 रन बना लिए हैं। इसके साथ पहली पारी में भारत की बढ़त 63 रन की हो गई है। दूसरे सत्र के अंत…
भारतीय क्रिकेट टीम ने हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन चायकाल तक 5 विकेट के नुकसान पर 309 रन बना लिए हैं। इसके साथ पहली पारी में भारत की बढ़त 63 रन की हो गई है। दूसरे सत्र के अंत पर रविंद्र जडेजा (45) और श्रीकर भरत (9) नाबाद रहे।
पहले दिन भारतीय टीम 1 विकेट के नुकसान पर 119 रन से आगे खेलने उतरी थी। यशस्वी जायसवाल 80 रन की शानदार पारी खेलकर आउट हुए, उनके बाद केएल राहुल भी शतक जड़ने से चूके और 123 गेंदों में 86 रन बनाए। श्रेयस अय्यर (35) को अच्छी शुरूआत तो मिली लेकिन वह बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में अपना विकेट गंवा बैठे।
इंग्लैंड के लिए टॉम हार्टले ने 2 विकेट, रेहान अहमद, जो रूट और जैक लीच ने 1-1 विकेट लिया है।
गौरतलब है कि टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने पहली पारी में 246 रन बनाए थे। जिसमें कप्तान बेन स्टोक्स ने 88 गेंदों में 70 रन की धमाकेदार पारी खेली थी।
England Hasn't Really Bowled Any Wicket-Taking Balls In This Test So Far! #ENGvIND #India #England #RohitSharma #Jaiswal #KLRahul #ShreyasIyer #ShubmanGill pic.twitter.com/ojZYquzOzE
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) January 26, 2024