संजू सैमसन,शार्दुल ठाकुर और तिलक वर्मा के पचास के बाद अंगद ने गेंदबाजी से मचाया धमाल, इंडिया ए 106 रन से जीता
संजू सैमसन, तिलक वर्मा और शार्दुल ठाकुर के अर्धशतक और राजअंगद बावा की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर इंडिया ए ने एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए तीसरे वनडे में न्यूजीलैंड ए को 106 रनों से हरा दिया। इसके साथ ही इंडिया ए ने 3-0 से अपने नाम कर ली।…
संजू सैमसन, तिलक वर्मा और शार्दुल ठाकुर के अर्धशतक और राजअंगद बावा की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर इंडिया ए ने एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए तीसरे वनडे में न्यूजीलैंड ए को 106 रनों से हरा दिया। इसके साथ ही इंडिया ए ने 3-0 से अपने नाम कर ली। देखें पूरा स्कोरकार्ड
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंडिया ए ने 49.3 ओवर में 284 रन बनाए। कप्तान संजू सैमसन ने 68 गेंदों में 54 रन और तिलक वर्मा ने 62 गेंदों में 50 रन बनाए। इसके अलावा शार्दुल ठाकुर ने 33 गेंदों में चार चौकों और तीन छक्कों की मदद से 51 रन की तूफानी पारी खेली।
इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम 38.3 ओवरों में 178 रनों पर ऑलआउट हो गई। डेन क्लीवर ने सबसे ज्यादा 83 रनों की पारी खेली, लेकिन उनके अलावा कोई और बल्लेबाज कुछ खास कमाल नहीं कर सका।
राजअंगद बाबा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 11 रन देकर 4 विकेट लिए। इसके अलावा राहुल चाहर, कुलदीप यादव ने दो-दो, ऋषि धवन-राहुल त्रिपाठी ने एक-एक विकेट अपने खाते में डाला।