ऑस्ट्रेलिया ए के साथ अभ्यास मैच में भारत को 86 रनों की बढ़त

सिडनी क्रिकेट मैदान पर खेले जा रहे तीन दिवसीय अभ्यास मैच का पहला दिन गेंदबाज़ों के नाम रहा। भारत ने अपनी पहली पारी में 194 रन ही बना सका। जवाब में आस्ट्रेलिया-ए की पहली पारी 108 रनों ख़तम हो गयी और भारत ने 86 रनों की बढ़त हासिल कर ली। देखें स्कोरकार्ड
जसप्रीत बुमराह ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए भारत के लिए 55 रनों की शानदार पारी खेली । बुमराह ने 57 गेंदों पर छह चौके और दो छक्के लगाते हुए मोहम्मद सिराज (22) के साथ अहम साझेदारी की। भारत के लिए पृथ्वी शॉ ने 40 और शुभमन गिल ने 43 रनों की पारी खेली।
आस्ट्रेलिया-ए की ओर से शॉन एबॉट और जैक विल्डरमुथ ने तीन-तीन विकेट लिए।
भारत की ओर से मोहम्मद शमी और नवदीप सैनी ने तीन-तीन विकेट लिए जबकि बुमराह को दो तथा मोहम्मद सिराज को एक सफलता मिली।
देखें हाइलाइट्स