बांग्लादेश को हराकर निदास ट्रॉफी के फाइनल में पहुंची टीम इंडिया, रोहित- वॉशिंगटन बने जीत के हीरो
14 मार्च, (CRICKETNMORE)। रोहित शर्मा (89) के शानदार अर्धशतक और वॉशिंगटन सुंदर (3/22) की शानदार गेंदबाजी की बदौलत भारत ने बांग्लादेश को 17 रन से हरा दिया। इसके साथ ही लगातार तीसरी जीत के साथ टीम इंडिया ने निदास ट्रॉफी टी20 ट्राई सीरीज के फाइनल में जगह बना ली है।
…
14 मार्च, (CRICKETNMORE)। रोहित शर्मा (89) के शानदार अर्धशतक और वॉशिंगटन सुंदर (3/22) की शानदार गेंदबाजी की बदौलत भारत ने बांग्लादेश को 17 रन से हरा दिया। इसके साथ ही लगातार तीसरी जीत के साथ टीम इंडिया ने निदास ट्रॉफी टी20 ट्राई सीरीज के फाइनल में जगह बना ली है।
जीत के 177 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 159 रन ही बना सकी। मुश्फिकुर रहीम की नाबाद 72 रन की पारी की बदौलत बांग्लादेश टीम ने अंतिम ओवरों तक भारतीय टीम को टक्कर दी।
क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS
भारत के लिए वॉशिंग्टन ने सबसे ज्यादा तीन विकेट हासिल किए। इसके अलावा यजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर ने एक-एक विकेट हासिल किया।
इससे पहले टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने कप्तान रोहित शर्मा (89) और अनुभवी बल्लेबाज सुरैशा रैना (47) की पारियों की बदौलत निर्धारित 20 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर 176 रन बनाए।