भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रिसबेन में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच के तीसरे दिन लंच के समय तक 4 विकेट के नुकसान पर 161 रन बना लिए हैं। भारत अभी भी पहली पारी में 208 रन पीछे है। मयंक अग्रवाल 38 और ऋषभ पंत 4 रन बनाकर नाबाद रहे। पहले सत्र में हुए 34 ओवरों के खेल के दौरान भारत ने 99 रन बनाए औऱ दो विकेट गंवाए। देखें पूरा स्कोरकार्ड
तीसरे दिन भारत 2 विकेट के नुकसान पर 62 रनों से आगे खेलने उतरी थी। चेतेश्वर पुजारा औऱ कप्तान अंजिक्य रहाणे ने तीन विकेट के लिए 45 रन जोड़े। जोश हेजलवुड ने पुजारा (25) को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा।
इसके बाद इसके बाद रहाणे ने मयंक अग्रवाल के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया। लेकिन दो बार भाग्य का साथ मिलने के बाद मिचेल स्टार्क की शानदार गेंद पर रहाणे तीसरी बार स्लीप में कैच दे बैठे। कप्तान ने 93 गेंदों में 37 रन की पारी खेली। मयंक के साथ रहाणे ने चौथे विकेट के लिए 39 रन जोड़े।
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ने मार्नस लाबुशेन के शानदार शतक के दम पर पहली पारी में 369 रन बनाए हैं।