देवधर ट्रॉफी: इंडिया बी ने इंडिया ए को बड़े अंतर से दी मात
March 5 (CRICKETNMORE) - इंडिया ए ने रविवार को प्रो डीबी देवधर ट्रॉफी के उद्घाटन मुकाबले में इंडिया बी को 8 विकेट से हरा दिया।
धर्मशाला में दिन के समय हुई बरसात के कारण ओवर की संख्या घटाकर 43 कर दी गई। टीम-बी की ओर से जीएच विहारी ने उम्दा…
March 5 (CRICKETNMORE) - इंडिया ए ने रविवार को प्रो डीबी देवधर ट्रॉफी के उद्घाटन मुकाबले में इंडिया बी को 8 विकेट से हरा दिया।
धर्मशाला में दिन के समय हुई बरसात के कारण ओवर की संख्या घटाकर 43 कर दी गई। टीम-बी की ओर से जीएच विहारी ने उम्दा बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए 76 गेंदों में सर्वाधिक 95 रन जोड़े, जबकि टीम की ओर से बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए डीए जडेजा ने नौ ओवर में 36 रन देकर सर्वाधिक चार विकेट चटकाए।
इंडिया-ए 41.2 ओवर में 178 रन बना कर आउट हो गई। इंडिया-बी टीम ने लक्ष्य 26.2 ओवर में दो विकेट गंवाकर प्राप्त कर लिया।
देखिये भारत -श्रीलंका-बांग्लादेश T20 त्रिकोणीय सीरीज का कार्यक्रम