IND vs SL: भारत ने पहले टी-20 में श्रीलंका को 62 रनों से हराया, किशन-अय्यर बने जीत के हीरो
भारतीय क्रिकेट टीम ने गुरुवार (24 फरवरी) को खेले गए पहले टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में श्रीलंका को 62 रनों से हरा दिया। इस जीत के साथ ही भारत ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। 200 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी…
भारतीय क्रिकेट टीम ने गुरुवार (24 फरवरी) को खेले गए पहले टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में श्रीलंका को 62 रनों से हरा दिया। इस जीत के साथ ही भारत ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। 200 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की टीम 6 विकेट के नुकसान पर 137 रन ही बना सकी।
भारत के लिए गेंदबाजी में भुवनेश्वर कुमार और वेंकटेश अय्यर ने दो-दो, वहीं युजवेंद्र चहल और रविंद्र जडेजा ने एक-एक विकेट हासिल किया।
इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान पर 199 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। मेजबान भारत के लिए ईशान किशन ने सबसे ज्यादा 89 रनों की पारी खेली। इसके अलावा श्रेयस अय्यर ने नाबाद 57 रन और कप्तान रोहित शर्मा ने 44 रन बनाए।