2018-19 नहीं 1977-78 में ही ऑस्ट्रेलिया को मिल जाती उसी की धरती पर हार, बिशन सिंह बेदी की टीम रचने वाली थी इतिहास
हर टीम ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीतना चाहती है और भारतीय टीम तो ये कारनामा दो बार कर चुकी है। भारत का ये मिशन पहली बार 2018-19 में सफल हुआ और उसके बाद 2020-21 दौरे पर भी भारतीय टीम ने ही सीरीज जीती। भारत लगातार पिछली चार बॉर्डर गावस्कर सीरीज जीत चुका…
Advertisement
2018-19 नहीं 1977-78 में ही ऑस्ट्रेलिया को मिल जाती उसी की धरती पर हार, बिशन सिंह बेदी की टीम रचने व
हर टीम ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीतना चाहती है और भारतीय टीम तो ये कारनामा दो बार कर चुकी है। भारत का ये मिशन पहली बार 2018-19 में सफल हुआ और उसके बाद 2020-21 दौरे पर भी भारतीय टीम ने ही सीरीज जीती। भारत लगातार पिछली चार बॉर्डर गावस्कर सीरीज जीत चुका है जिसमें दो बार ऑस्ट्रेलियाई धरती पर जीत भी शामिल है लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारत ने जो इतिहास 2018-19 में ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर पर हराकर रचा वो हम 41 साल पहले 1977-78 में ही रच सकते थे।