4th T20I: भारत ने वेस्टइंडीज को दिया 192 रनों का लक्ष्य, इन खिलाड़ियों ने खेली धमाकेदार पारी
भारतीय क्रिकेट टीम ने फ्लोरिडा के लॉडरहिल में खेले जा रहे चौथे टी-20 इंटरनेशनल में वेस्टइंडीज को जीत के लिए 192 रनों का लक्ष्य दिया है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरूआत अच्छी रही और रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव ने मिलकर पहले विकेट के लिए…
भारतीय क्रिकेट टीम ने फ्लोरिडा के लॉडरहिल में खेले जा रहे चौथे टी-20 इंटरनेशनल में वेस्टइंडीज को जीत के लिए 192 रनों का लक्ष्य दिया है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरूआत अच्छी रही और रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव ने मिलकर पहले विकेट के लिए 53 रन जोड़े। रोहित ने 16 गेंदों में दो चौकों औऱ तीन छक्कों की मदद से 33 रन बनाए। वहीं सूर्यकुमार यादव ने 14 गेंदों में एक चौके और दो छक्कों की बदौलत 24 रन बनाए। देखें पूरा स्कोरकार्ड
भारतीय टीम के लिए टॉप स्कोरर रहे ऋषभ पंत ने 31 गेंदों में छह चौकों की मदद से 44 रन बनाए। इसके अलावा संजू सैमसन ने नाबाद 30 रन और अक्षर पटेल ने नाबाज 20 रन की पारी खेली। जिसकी बदौलत भारत ने निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 191 रन बनाए।
वेस्टइंडीज के लिए अल्जारी जोसेफ और ओबेड मैककॉय ने दो-दो औऱ अकील हुसैन ने एक विकेट हासिल किया।