शुभमन गिल के तूफानी शतक के दम पर भारतीय क्रिकेट टीम ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे तीसरे टी-20 इंटरनेशनल में न्यूजीलैंड को जीत के लिए 235 रनों का लक्ष्य दिया है। गिन ने अपनी टी-20 इंटरनेशनल करियर का पहला शतक जड़ते हुए 63 गेंदों में 12 चौकों और 7 छक्कों की मदद से 126 रनों की नाबाद पारी खेली। बता दें कि न्यूजीलैंड ने किसी पूर्ण सदस्य टीम के खिलाफ 200 रनों से ऊपर का लक्ष्य हासिल नहीं किया है।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम को 7 रन के कुल स्कोर पर ईशान किशन के रूप में पहला झटका लगा। इसके बाद गिल और राहुल त्रिपाठी ने रनों की रफ्तार को बढ़ाया और दूसरे विकेट के लिए 80 रन जोड़े। राहुल ने 22 गेंदों में चार चौकों औऱ तीन छक्कों की मदद से 44 रन की पारी खेली।
इसके बाद गिल ने हार्दिक पांड्या के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 103 रन जोड़े। पांड्या ने 17 गेंदों में 30 रन बनाए, जिसकी बदौलत भारत ने निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 234 रन बनाए।
न्यूजीलैंड के लिए माइकल ब्रेसवेल, ब्लेयर टिकनर, डेरिल मिचेल और ईश सोढ़ी ने 1-1 विकेट लिया।