ईशान किशन ने न्यूजीलैंड के खिलाफ बुधवार (1 फरवरी) को तीसरे टी-20 इंटरनेशनल में एक शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। ईशान ने 3 गेंद खेलकर 1 रन बनाया और माइकल ब्रेसवेल हाथों एलबीडबल्यू आउट हो गए।
ईशान इससे पहले खेले गए दो टी-20 इंटरनेशनल में भी फ्लॉप रहे थे। ईशान ने पहले मैच में 4 और दूसरे में 19 रन बनाए थे। इसके साथ ही वह तीन टी-20 इंटरनेशनल मैच की द्विपक्षीय सीरीज में सबसे कम रन बनाने वाले भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए हैं। इस सीरीज की तीन पारियों में ईशान ने 24 रन बनाए हैं।
इस मामले में ईशान ने ऋषभ पंत का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 2021 में न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज की तीन पारियों में 33 रन बनाए थे।
इसके अलावा ईशान बतौर भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज भारत में सबसे ज्यादा बार 5 से कम रन बनाने के मामले में पहले स्थान पर पहुंच गए हैं। भारत में खेली गई 9 पारियों में चौथी बार ईशान ने 5 से कम रन बनाए हैं। उन्होंने ऋषभ पंत का रिकॉर्ड तोड़ा, जो भारत में 23 पारियों में तीन बार 5 रन से कम पर आउट हुए हैं।