27 फरवरी। रोहित शर्मा ऐसे करने वाले तीसरे बल्लेबाज बनेंगे- भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में भारत के तरफ से 300 टी20 टेस्ट मैचों में खेलने वाले भारत के तीसरे खिलाड़ी बन जाएंगे।
वो ऐसा करने वाले विश्व के 15वें तो वहीं भारत के तीसरें खिलाड़ी बनेंगे। उनसें पहले धोनी (301मैच) तथा सुरेश रैना(300 मैच) ने इस आंकड़ें को छुआ हैं।
धवन लगाएंगे अर्धशतक- शिखर धवन अगर आज के मैच में खेलने उतरते है तो वह इंटरनेशनल टी20 में अपने 50 मैच पूरा कर लेंगे। भारत के तरफ से इंटरनेशनल टी20 में धोनी ने सबसे ज्यादा 97 मैच, रोहित शर्मा ने 94, सुरेश रैना ने 78, विराट कोहली ने 66 तथा ऑलराउंडर युवराज सिंह ने 58 मैच खेले हैं।
पंत बनेंगे दो हजारी- भारत के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को टी20 मैचों में 2000 रन पूरा करने के लिए केवल 49 रन चाहिए।
धोनी लगाएंगे छक्कों का अर्धशतक- भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी इंटरनेशनल टी20 में 50 छक्के लगाने से केवल एक छक्के दूर हैं। अगर धोनी ऐसा करते है तो वह रोहित शर्मा, युवराज सिंह तथा सुरेश रैना के बाद ऐसा कारनामा करने वाले भारत के चौथे बल्लेबाज होंगे। अगर टीम इंडिया के कप्तान विराट इस आगामी मैच में 2 छक्के जड़ देते है तो उनके नाम भी इंटरनेशनल टी20 मैचों में 50 छक्के दर्ज हो जाएंगे।
गेल और गुप्टिल को पछाड़ सकते है रोहित- भारतीय ओपनर रोहित शर्मा अगर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में 2 छक्के जड़ देते हैं तो वह क्रिस गेल(103 छक्के), मार्टिन गुप्टिल (103 छक्के) को पछाड़कर टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में पहले पायदान पर आ जाएंगे।
जसप्रीत बुमराह के निशाने पर यह उपलब्धि- तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टी20 में 2 विकेट लेने के साथ ही अश्विन को पछाड़कर भारत के तरफ से टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन जाएंगे। अश्विन के नाम अभी 52 विकेट है तो वहीं बुमराह के नाम 51 विकेट दर्ज हैं।
चहल कर सकते है अनोखा कारनामा- भारतीय लेग स्पिनर यजुवेंद्र चहल अगर दूसरे टी20 में 4 विकेट चटका लेते हैं तो वो इंटरनेशनल टी20 में अपने 50 विकेट पूरे कर लेंगे। इसके अलावा वो साउथ अफ्रीका के इमरान ताहिर तथा अफ़ग़ानिस्तान के राशिद खान के साथ टी20 इंटरनेशनल में दूसरे सबसे तेज 50 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन जाएंगे। राशिद और ताहिर ने यह कारनामा 31 मैचों में किया। टी20 इंटरनेशनल में सबसे तेज 50 विकेट लेने का कारनामा श्रीलंका के मिस्ट्री स्पिनर अजंता मेंडिस(26 मैच) के नाम है।