27 फरवरी। बेंगलोर में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टी-20 मैच खेला जाना है। उससे पहले भारत के पूर्व क्रिकेटर और वर्तमान में कमेंटेटर का किरदार निभा रहे आकाश चोपड़ा ने एक अनोखी मांग कर दी है।
आकाश चोपड़ा ने अपनी राय देते हुुए कहा कि भारत को दूसरे टी-20 में 4 गेंदबाज नहीं बल्कि 6 गेंदबाजों के साथ मैदान पर उतरना चाहिए।
गौरतलब है कि पहले टी-20 में भारतीय टीम बुमराह, उमेश यादव, युजवेंद्र चहल, मयंक मार्कंडे और क्रुणाल पांड्या के साथ मैदान पर उतरी थी।
वहीं इस बार आकाश चोपड़ा चाह रहे हैं कि भारतीय टीम में 6 गेंदबाज होने चाहिए। आकाश चोपड़ा ने कहा कि पहले टी-20 में जब भारतीय गेंदबाजों ने 126 रन के टारगेट को ऑस्ट्रेलिया के लिए मुश्किल बना दिया तो यदि दूसरे टी-20 में 6 गेंदबाज होंगे तो यकिनन ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए और भी मुश्किल हो जाएगी।
With a debutant (Mayank), a man on a comeback (Umesh) and a spinner with only 10 T20i experience (Krunal), Indian bowlers did well to take the 126 run chase into the last ball of the 20th over. Must play 6 bowlers. #IndvAus
— Aakash Chopra (@cricketaakash) February 24, 2019